सोनिया गांधी को नहीं,सीएम गहलोत वसुंधरा राजे को मानते हैं अपना नेता-सचिन पायलट का वार

 सोनिया गांधी को नहीं,सीएम गहलोत वसुंधरा राजे को मानते हैं अपना नेता-सचिन पायलट का वार
Sharing Is Caring:

राजस्थान के सियासी गलियारों में 2023 के चुनावों से पहले बयानों का तूफान आ गया है. सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने रविवार को सीधे एक तीर से कई निशाने एक साथ लगाए जहां उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सरकार बचाने में साथ देने की बात कही और पायलट खेमे की बगावत का जिक्र करते हुए विधायकों को अमित शाह से लिए पैसे लौटाने की बात कही है. गहलोत के रविवार को दिए विस्फोटक बयान पर सचिन पायलट ने अपने विधायकों पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सीएम गहलोत के धौलपुर के भाषण को सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं है03 03 2023 sonia gandhi 23346269, बल्कि वह वसुंधरा राजे को अपनी नेता मानते हैं.हालांकि आपकों बता दें कि राजस्थान के सीएम गहलोत और बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री वष्णुधरा के उपर भ्रष्टाचार करने के बाद कार्यवाही न करने पर सचिन पायलट ने पहले अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।जिसमे सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए थे।लेकिन बाद में दिल्ली आलाकमान से बातचीत के बाद मामला शांत हो गया था।लेकिन एक बार फिर से मामला गरमा गया है।वही आपकों जानकारी देते चले कि पायलट ने कहा कि मैं 11 मई को अजमेर में आरपीएससी मुख्यालय से एक यात्रा निकालूंगा और मैंने जनता के बीच जाने का फैसला किया है. rajasthan chief minister ashok gehlot 1664254826उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मसलों पर नौजवानों के लिए पदयात्रा निकालने जा रहा हूं. पायलट के मुताबिक अजमेर से चलने वाली यह यात्रा 5 दिन बाद जयपुर पहुंचेगी और यह यात्रा किसी के विरोध में नहीं है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post