बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी,पटना समेत 17 जिलों में हीट वेव,जाने कब मिलेगी राहत
बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है। हालांकि गुरुवार से मौसम में बदलाव के संकेत भी मिलने लगे हैं। राज्य के दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम भाग में गुरुवार को बादलों की आवाजाही रही है।वही प्रदेश के कई जिला हीट वेव देखने को मिला है।जैसे कि बिहार गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में बूंदाबांदी भी हुई। इन जगहों पर गरज- तड़क की स्थिति कुछ देर के लिये बनी। देर शाम मौसम विभाग ने गया और औरंगाबाद में आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट जारी कि है।वही आपकों बतातें चले कि इधर मौसमविदों के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में राज्य के कई जिलों में तपिश और भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है। अधिकतम तापमान के नीचे आने में अभी तीन-चार दिनों का समय लग सकता है। इससे पहले दोपहर तक लगातार दूसरे दिन पटना सहित 25 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा है।वही आपकों मालूम हो की इस भीषण गर्मी में लोग घरों में दुबक कर रहने को विवस है। इनमें 14 शहरों में उष्ण लहर और तीन जिलों में भीषण उष्ण लहर की स्थिति रही ।