केजी रूट पर आज से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन,सप्ताह के इन चार दिन कर सकेंगे यात्रा

 केजी रूट पर आज से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन,सप्ताह के इन चार दिन कर सकेंगे यात्रा
Sharing Is Caring:

रेलवे ने शुक्रवार से क्यूल-गया रेलखंड पर सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी। स्पेशल ट्रेन गया से शेखपुरा, क्यूल, झाझा होकर जसीडीह तक जाएगी और फिर इसी रास्ते से वापस गया लौटेगी।रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सुबह 5.20 बजे गया से चलकर यह स्पेशल ट्रेन सात बजे शेखपुरा पहुंचेगी और क्यूल व झाझा होकर 9.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी।Train 3 वापसी में यह ट्रेन 11.05 बजे जसीडीह से खुलकर 13.50 बजे शेखपुरा पहुंचेगी और फिर 15.30 बजे गया पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 जुलाई से 29 अगस्त तक किया जाएगा। इसकी मांग कई माध्यमों की की जा रही थी।समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के तहत किशनपुर और रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण पूर्ण हो जाने के बाद दो दिनों तक एनआई कार्य चलेगा। e5f52ebcf1d276ae323ab4439bc22cb91673788848969121 originalइसको लेकर 23 से 25 जुलाई उक्त रेलखंड पर परिचालित होने वाली कई ट्रेनें रद्द की गईं तथा कई के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post