मणिपुर हिंसा को लेकर दूसरे दिन भी टली लोकसभा की कार्यवाही,अनुराग ठाकुर बोले-हम जिम्मेदार लेकिन विपक्ष नहीं

संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है, लेकिन सदन की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है. मणिपुर हिंसा पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने और फिर उसके बाद ही चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष लगातार सदन में प्रदर्शन कर रहा है. शुक्रवार को भी इसी हंगामे के चलते संसद के निचले सदन लोकसभा को 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष के इस रवैये को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जमकर बरसे है। वही बता दें कि अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर आप पिछले संसद सत्रों को देखेंगे तो ऐसे कई उदाहरण मिल जाएंगे जब विपक्ष कोई न कोई बहाना बनाता है,
ताकि सदन की कार्यवाही न हो सके.इसी दौरान ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का नाम न लेते हुए उनपर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सदन के सदस्य नहीं रहे तो उनकी मंशा तो ये है कि सद चले ही नहीं. ठाकुर का कहना है कि सरकार चर्चा को तैयार भी होती है, तब भी विपक्ष सदन को चलने नहीं देता है.