सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों के लिए मिली जमानत,दिल्ली से बाहर जाने की नहीं मिली इजाजत
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों के लिए जमानत दी है. लेकिन जमानत देने के साथ कोर्ट ने ऐक शर्त रखी है। जिसमे कोर्ट ने बताया कि उन्हें दिल्ली से बाहर नहीं जान हैं।हाल ही में सत्येंद्र जैन के वकील ने उनकी खराब तबीयत के बारे में कोर्ट को बताया था. अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 जुलाई को होगी. वही बता दें कि सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को तबीयत खराब होने पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा था. इसके बाद उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया था. ईडी ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में अरेस्ट किया गया था. जैन की गिरफ्तारी 30 मई 2022 को हुई थी. जैन के वकील की मानें तो वह काफी बीमार चल रहे हैं. उन्हें डिप्रेशन सहित कई बीमारियों ने जकड़ रखा है. इस वजह से उनका शरीर भी कमजोर हो गया है. हालांकि खबर आ रही है की सत्येंद्र जैन का वजन लगभग पैंतीस किलो कम हो गया है।