लालू यादव के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी,कहा-अब वो मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं..

 लालू यादव के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी,कहा-अब वो मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं..
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से शुरू ‘महिला संवाद यात्रा’ निकालने जा रहे हैं. इस यात्रा को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीतीश कुमार पर हमलावर है. इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार आंखें सेंकने जा रहे हैं. 2025 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ही सरकार बनाएगी।लालू यादव के बयान पर बीजेपी भड़क गई है.

1000439256

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले तो लगता था कि लालू जी शारीरिक रूप से ही सिर्फ बीमार हैं, लेकिन अब वो मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं. उन्हें कोइलवर में इलाज की आवश्यकता है. नीतीश कुमार के खिलाफ उनका बयान अत्यंत ही घृणित और शर्मनाक है।बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, ‘वहां अवसरवादी स्वार्थी लोगों की जमात है, जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है और भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति बनाई है. उन्होंने माहौल बनाकर देश के प्रधानमंत्री मोदी को रोकने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. अब नए बैनर की तैयारी के लिए यह खेल शुरू हुआ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post