सम्राट चौधरी की हैसियत हुई कम,अब सिर्फ बने रहेंगे डिप्टी सीएम

बिहार बीजेपी में बड़ा फेड़बदल किया गया है. पार्टी ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. उनकी जगह दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. एनडीए में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद पार्टी ने सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया था. इसके बाद से ही ऐसी अटकलें थी कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जा सकती है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।भारतीय जनता पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है. सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री भी थे. वहीं अब पार्टी ने सम्राट चौधरी की भूमिका सरकार में तय कर दी है. बता दें बीजेपी ने 23 मार्च 2023 को सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का दायित्व सौंपा था. जिसके तहत बिहार बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष उन्हें चुना गया था. उस वक्त सम्राट चौधरी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे थे।