सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा आज शुरू,5 दिनों में तय करेंगे 125km की दूरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की आज से पांच दिवसीय संघर्ष यात्रा शुरू हो रही है.यह यात्रा अजमेर से शुरू होने वाली इस 125 किमी की जनसंघर्ष यात्रा के लिए पायलट अजमेर पहुंच चुके हैं. राजस्थान में करप्शन और लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ निकाली जा रही सचिन पायलट की यह पदयात्रा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मानी जा रही है. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व फिलहाल इस यात्रा में किसी तरह के हस्तक्षेप करने से मना कर रहा है.बता दें कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच साल 2018 से ही मुख्यमंत्री पद के लिए खींचातानी चल रही है. इसके चलते दोनों नेताओं ने कई बार सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे के खिलाफ तीखे बयान भी दिए हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान वासियों को 5500 करोड़ की सौगात देते हुए कई परियोजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था।दरअसल पीएम मोदी राजस्थान वासियों को सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि यह कैसी सरकार है जहाँ विधायकों को अपने मुख्यमंत्री पर विस्वास नही है और मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर विश्वास नही है।