सचिन पायलट के करीबी सुभाष महरिया का कांग्रेस से इस्तीफा,बीजेपी में होंंगे शामिल

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता सुभाष महरिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वे आज बीजेपी का दामन थामेंगे. बता दें कि सुभाष महरिया को कांग्रेस नेता सचिन पायलट का काफी करीबी माना जाता है, ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने से राजस्थान में नई सियासी चर्चा शुरु हो गई है.सुभाष महरिया इससे पहले भी भाजपा में रह चुके हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रहे सचिन पायलट ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया था. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वसुंधरा राजे के सरकार के समय जो भ्रष्ट्राचार हुआ था ऐसे में सीएम गहलोत अनवर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है। इसी कारण वह राज्य में जनता के बीच संघर्ष यात्रा कर रहे हैं। दरअसल बता दें कि राज्य में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है,
ऐसे में महरिया जैसे दिग्गज नेता को पार्टी को छोड़ना सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सुभाष महरिया को अपना उम्मीदवार बनाएगी. चर्चा है कि महरिया को राजस्थान कांग्रेस प्रमुख और अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ टिकट दिया जाएगा.