सचिन पायलट के करीबी सुभाष महरिया का कांग्रेस से इस्तीफा,बीजेपी में होंंगे शामिल

 सचिन पायलट के करीबी सुभाष महरिया का कांग्रेस से इस्तीफा,बीजेपी में होंंगे शामिल
Sharing Is Caring:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता सुभाष महरिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वे आज बीजेपी का दामन थामेंगे. बता दें कि सुभाष महरिया को कांग्रेस नेता सचिन पायलट का काफी करीबी माना जाता है, ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने से राजस्थान में नई सियासी चर्चा शुरु हो गई है.सुभाष महरिया इससे पहले भी भाजपा में रह चुके हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रहे सचिन पायलट ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया था. Collage Maker 19 May 2023 10 59 AM 3099वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वसुंधरा राजे के सरकार के समय जो भ्रष्ट्राचार हुआ था ऐसे में सीएम गहलोत अनवर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है। इसी कारण वह राज्य में जनता के बीच संघर्ष यात्रा कर रहे हैं। दरअसल बता दें कि राज्य में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है, bjp 1ऐसे में महरिया जैसे दिग्गज नेता को पार्टी को छोड़ना सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सुभाष महरिया को अपना उम्मीदवार बनाएगी. चर्चा है कि महरिया को राजस्थान कांग्रेस प्रमुख और अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ टिकट दिया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post