ट्रैफिक तोड़ फंस गए बागेश्वर बाबा,पटना पुलिस ने ठोंका 1000 रुपये का जुर्माना

 ट्रैफिक तोड़ फंस गए बागेश्वर बाबा,पटना पुलिस ने ठोंका 1000 रुपये का जुर्माना
Sharing Is Caring:

बिहार में कथा करने आए बागेश्वर धाम पीठासर पर आखिरकार पटना पुलिस ने जुर्माना लगा ही दिया है. कथा के एक दिन पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री  बिना सीट बेल्ट के पटना की सड़कों पर गाड़ी में बैठे नजर आए थे. इसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसी समय लोगों ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया था. पूछा था कि आम आदमी ऐसा करे तो चालान, 597627 noidapoliceफिर बाबा के खिलाफ क्यों नहीं. इसके बाद हरकत में आई पटना की ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की है.पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए उनकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में चालान की कार्रवाई की है.वही आपको बता दें कि पुलिस ने बाबा बागेश्वर धाम की गाड़ी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastriबता दें कि जिस वीडियो फुटेज को देखकर पटना पुलिस ने बागेश्वर सरकार के खिलाफ कार्रवाई की है, उस वीडियो फुटेज में दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी उनकी गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं.पटना पुलिस का दावा है कि मनोज तिवारी भी बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में बैठे हैं और गाड़ी चला रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post