बिहार में मौसम ने ली अंगड़ाई,कई जिलों में आज आंधी और बारिश की आशंका,विभाग ने किया अलर्ट

 बिहार में मौसम ने ली अंगड़ाई,कई जिलों में आज आंधी और बारिश की आशंका,विभाग ने किया अलर्ट
Sharing Is Caring:

बिहार में मौसम निराला खेल दिखा रहा है। दक्षिणी हिस्से में जहां भीषण गर्मी से हाल बेहाल है, वहीं उत्तर एवं पूर्वी भागों में आंधी के साथ बारिश की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर एवं पूर्वी बिहार के विभिन्न जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है। गुरुवार को भी राज्य के सात जिलों में तेज बरसात हुई। बांका जिले के बोसी में 102 मिलीलीटर पानी गिरा ।delhi rain newमौसम विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व भागों के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवा के झोंके के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।Delhi rains may 20 2021 PTIमौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और मधेपुरा जिले के कुछ इलाकों में शुक्रवार को बारहिश हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post