तेजस्वी की नौकरी योजना पर रूडी का तंज,नौकरी के लिए कितना पैसा देना होगा?
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सत्तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।रूडी ने तेजस्वी यादव के उस चुनावी वादे पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही है। व्यंग्यात्मक लहजे में रूडी ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह भी बताना चाहिए कि किस नौकरी के लिए कितने रुपये लगेंगे, ताकि लोग पहले से तैयारी कर लें। जब आप नौकरी के साथ रेट लिस्ट भी जारी कर देंगे, तभी जनता को यकीन होगा कि आपका वादा सच्चा है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब खोखले वादों में फंसने वाली नहीं है।

लोग भली-भांति जानते हैं कि किसके शासन में रोजगार के अवसर बढ़े और किस दौर में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। रूडी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं।सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। वहीं उन्होंने राजद शासनकाल को अराजकता और जंगलराज की संज्ञा देते हुए कहा कि जो लोग कभी नौकरी बेचने और वसूली के आरोपों से घिरे रहे, वही अब रोजगार की बातें कर रहे हैं। यह जनता के साथ सिर्फ छलावा है। इस बार बिहार की जनता भ्रम में नहीं आने वाली।रूडी ने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार और बेहतर अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा। सभा में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई अन्य एनडीए नेताओं ने भी एकमा से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।नेताओं के भाषण के दौरान जनता ने तालियों और नारों से जोरदार समर्थन दिया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। सभा में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं के जोश ने एनडीए नेताओं का मनोबल बढ़ा दिया। मंच से सभी नेताओं ने एक स्वर में जनता से अपील की कि एकमा से जदयू प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक स्थिर व विकासोन्मुख सरकार बनाएं।
