सीएम नीतीश के बयान पर रोहिणी ने की पलटवार,बोली-उनके बयान में उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा झलकती है..
नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में बिना नाम लिये लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार को करारा जवाब दिया है. सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी ने कहा कि कि नीतीश कुमार के बयान में उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा झलकती है।रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि चाचा जी जब भी बोलते हैं, उनकी जुबान से उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा ही निकलती है।
पारिवारिक वैयक्तिक फ्रंट पर तो जरूर ही कुछ ऐसी बात है, जो चाचा जी को उम्र के इस पड़ाव पर कचोटती है. शायद अपने परिवार, अपनी संतान के साथ यथोचित व्यवहार-सरोकार नहीं रख पाने का मलाल कुछ ऐसा है कि किसी और की पारिवारिक खुशहाली चाचा जी को सुहाती ही नहीं।दरअसल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन के दौरान लालू यादव और उनके परिवार पर हमला किया. नीतीश ने कहा कि अपने घर को बढ़ाया है, पहले अपनी जगह अपनी पत्नी को बना दिया. फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया. हमलोगों ने ऐसा कभी भी नहीं किया।