अपराध नियंत्रण विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतरेगी राजद,बोले भाई वीरेंद्र,नया कानून आपातकाल जैसा’

बिहार में विधानसभा का सत्र चल रहा है और इस दौरान नया अपराध नियंत्रण बिल को पास किया जाना है. इसको लेकर अभी से ही विरोध शुरू हो गया है, राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है यह कानून गलत है और आपातकाल जैसा है. हमलोग इसका विरोध सड़क पर उतरकर करेंगे।”जिस तरह से देश पर आपातकाल थोपा गया था और हम लोगों ने उसका विरोध किया था, उसी तरह बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर इस तरह का कानून थोपा जा रहा है. जिलाधिकारी जिसे चाहेंगे उसे अपराधी घोषित कर जिला बदर कर सकेंगे. पुलिस को जो मन में होगा वह करेगी इस तरह का कानून कहीं से भी उचित नहीं है।
Comments