बिहार में आरजेडी कर रही तुष्टिकरण की राजनीति-बीजेपी ने लगाए आरोप

 बिहार में आरजेडी कर रही तुष्टिकरण की राजनीति-बीजेपी ने लगाए आरोप
Sharing Is Caring:

बिहार में बागेश्वर बाबा उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर सियासत जोरों पर हैं।वही बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पटना में कार्यक्रम से पहले बिहार की राजनीति दो भागों में बंट गए है।जहां एक तरफ आरजेडी समेत नीतीश सरकार के कई मंत्रियों ने बागेश्वर बाबा को नसीहत दी है। तो वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को बीजेपी आईना दिखा रही है।वही महागठबंधन के मंत्री तेजप्रताप यादव हो या शिक्षा मंत्री हो सभी ने बागेश्वर बाबा को पटना नही आने के लिए धमकी देते हुए एयरपोर्ट से ही बाहर करने की बात कह दिया है।12 03 2023 rjd bjp 23354212 205842406वही बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा है कि देखते है कि बागेश्वर बाबा को बिहार की धरती पर आने से कौन रोकता है।वही इधर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जो भी संतों का विरोध करेगा, उसका अंत निश्चित है. विरोध करने वालो के मुंह पर जनता कालिख पोतेगी।विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें। उन्होने कहा कि नालंदा में हर साल भगवान राम और ता की मूर्ति को मनीराम अखाड़ा में रखा जाता है। nitish kumar tejashwi yadavलेकिन अबतक मूर्तियों को नहीं रखा गया है। 5 मई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ नालंदा जाकर वैशाख पूर्णिमा के दिन मूर्तियों को रखा जाए। वहीं तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के दावे पर कहा कि जो नौकरी देने की बात कर थे वो आज बहाली का झुनझुना बजा रहे हैं। पहले 3 लाख शिक्षक भर्ती की बात की थी। जो अब आधी कर दी है। ये सरकार नियुक्त के नाम पर नियुक्ति घोटाला करने वाले हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post