जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,1 जवान शहीद

 जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,1 जवान शहीद
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को भारतीय सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मारवाह नदी के पास यह दुर्घटना हुई, जिसमें 1 जवान शहीद हो गया और पायलट समेत 1 अन्य जवान घायल हैं. खराब मौसम के कारण इलाके में संचार सेवाएं काम नहीं कर रही हैं.गौरतलब है कि सेना के तमाम प्रयासों के बावजूद कश्मीर में आतंकी एक्टिव हैं। हालही में बारामूला पुलिस ने हिरासत से भागे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।border security force पुलिस स्टेशन बारामूला में हिरासत में रखे गए 2 आतंकी फरार हो गए थे। दोनों पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।वही बीते दिनों फरार दोनों आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। पुलिस ने बताया था कि दोनों आतंकियों को बारामूला पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था, रास्ते में दोनों आतंकी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस को जांच में पता चला था कि यह दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post