महंगाई से नहीं घबराई RBI,आम जनता को दी राहत,नहीं बढ़ाई ईएमआई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने पॉलिसी रेट में लगातार तीसरी बार कोई बदलाव नहीं किया है. वही बता दें कि मौजूदा समय में आरबीआई के रेपो रेट 6.50 फीसदी पर ही रहेंगे. इससे पहले आरबीआई ने अप्रैल और जून के पॉलिसी साइकिल में भी ब्याज दरों को पॉज ही रखा था. हालांकि आपको बता दें कि रेपो रेट में आखिरी बार फरवरी 2023 में बदलाव देखने को मिला था. उस समय आरबीआई ने 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. आरबीआई ने मई 2022 से फरवरी 2023 तक ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा कर दिया है. वैसे जानकारों का कहना है कि आरबीआई इस ब्याज दरों में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. मुमकिन है सेंट्रल की एमपीसी अगले साल के पहले हाफ में ब्याज दरों में इजाफा करे.दरअसल आपको मालूम हो कि देश में महंगाई आरबीआई के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन रही है. कई पोल और अनुमानों के अनुसार जुलाई के महीने में रिटेल महंगाई 6.5 फीसदी से लेकर 6.70 फीसदी तक आ सकती है. मई के महीने में रिटेल महंगाई 4.25 फीसदी थी और जून के महीने में यह बढ़कर 4.80 फीसदी पर आ गई थी, जोकि इस साल का हाई भी बताया गया था.