रेलवे टिकट की आज से बढ़ गई दामे,नई कीमतें हुई लागू,जान लीजिए कितनी हुई बढ़ोतरी?
आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में बदलाव कर दिया है, जो आज यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है। राहत की बात यह है कि हर यात्री पर इसका असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लंबी दूरी तय करने वालों की जेब अब थोड़ी ढीली जरूर होगी। रेलवे की नई किराया व्यवस्था के मुताबिक, सबअर्बन ट्रेन यात्रियों और मंथली सीजन टिकट (MST) धारकों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को भी पहले जितना ही किराया देना होगा। यानी रोजमर्रा के सफर या कम दूरी के यात्रियों को फिलहाल राहत मिलती रहेगी। लेकिन जैसे ही दूरी 215 किलोमीटर से ज्यादा होती है, किराए में बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। रेलवे का फोकस साफ तौर पर लंबी दूरी की यात्राओं पर है।नई दरों के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा।

वहीं, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है।कहां से कहां तक दूरी (km) कितना महंगा होगा टिकट टिकट किरायादिल्ली मुंबई 1380 27-28 रुपये स्लीपर का 600-1000 रुपये3rd एसी का 1100-1500 रुपये2nd एसी का 2300-4300 रुपये1st एसी का 3800-5400 रुपयेदिल्ली पटना 1000 20 रुपये स्लीपर का 500-600 रुपये3rd एसी का 1500-2500 रुपये2nd एसी का 2000-3000 रुपये1st एसी का 3500+ रुपयेदिल्ली लखनऊ 512 10-11 रुपये स्लीपर का 290-350 रुपयेएसी चेयर कार का 675 से 1244 रुपये3rd एसी का 650-750 रुपये2nd एसी का 1000-1500 रुपये1st एसी का 1900-2500 रुपयेदिल्ली कोलकाता 1450 29-30 रुपये स्लीपर का 600-700 रुपये3rd एसी का 1600-2400 रुपये2nd एसी का 2300-4000 रुपये1st एसी का 4000-5400 रुपयेदिल्ली अहमदाबाद 930 18-19 रुपये स्लीपर का 470-600 रुपये3rd एसी का 900-1200 रुपये2nd एसी का 1700-2200 रुपये1st एसी का 3000-4000 रुपयेदिल्ली जम्मू 510 10 रुपये स्लीपर का 340-500 रुपये3rd एसी का 860-1700 रुपये2nd एसी का 1600-2300 रुपयेएसी चेयर कार का 1500 से 1700 रुपयेरेलवे को क्यों बढ़ाना पड़ा किराया?रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस मामूली बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की ज्यादा आय होने की उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे के खर्च तेजी से बढ़े हैं। रेलवे का मैनपावर खर्च बढ़कर करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, वहीं पेंशन पर सालाना 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। 2024-25 में कुल ऑपरेशनल खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।रेलवे का कहना है कि किराए में यह बढ़ोतरी बेहद सीमित है और आम यात्रियों पर इसका असर न्यूनतम रहेगा। हालांकि, जो लोग नियमित रूप से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, उन्हें अब सफर की प्लानिंग करते समय इस अतिरिक्त खर्च को ध्यान में रखना होगा।
