हिंदी में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बनी पुष्पा 2,तोड़ दिया सभी फिल्मों का रिकॉर्ड

 हिंदी में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बनी पुष्पा 2,तोड़ दिया सभी फिल्मों का रिकॉर्ड
Sharing Is Caring:

साल 2021 में आई पुष्पा द राइज सुपरहिट हुई थी. उसके 3 साल बाद सेम टीम के साथ डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म का दूसरा पार्ट पुष्पा द रूल रिलीज किया. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और आते ही एक के बाद एक सभी बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए सचमुच में बॉक्स ऑफिस रूलर बन गई।फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और फिल्म इंडिया की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है. अब सिर्फ एक फिल्म बची है जिसका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूटना बाकी है. और वो फिल्म है साल 2017 में आई प्रभास की बाहुबली 2.फिल्म की कमाई से जुड़े 15वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं.

1000444443

तो चलिए जानते हैं फिल्म ने प्रीमियर के दिन 10.65 करोड़ कमाने के बाद हर दिन कितनी कमाई की है. ये आंकड़े सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक हैं और 10:40 बजे तक के हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है।एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने सैक्निल्क के मुताबिक, साल 2017 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे. अभी पुष्पा 2 को इस रिकॉर्ड को पार करने में कुछ और भी दिन का समय लग सकता है, लेकिन कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि ऐसा हो जरूर जाएगा.अगर बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूटता है तो पुष्पा 2 एक और नया रिकॉर्ड बना देगी. दरअसल इसके बाद पुष्पा 2 अब तक इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर आ जाएगी।पुष्पा 2 ने रिलीज के 14वें दिन 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया. फिल्म ने अब तक हिंदी में 607.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके साथ ही फिल्म हिंदी में 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post