मील का पत्थर है भारत-सिंगापुर की अंतरिक्ष साझेदारी,ISRO सैटेलाइट लॉन्चिंग के बाद इंडियन हाई कमीशन
और उड़ान भरी है. इसरो ने श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. इसरो की इस सफलता पर सिंगापुर में इंडियन हाई कमीशन ने ट्वीट किए हैं. हाई कमीशन ने कहा है कि इसरो की ओर से सिंगापुर के सात सैटेलाइट लॉन्चिंग के साथ भारत-सिंगापुर की अंतरिक्ष साझेदारी एक और मील का पत्थर साबित हुई है. वही आपको बताते चलें कि सिंगापुर में इंडियन हाई कमीशन ने इसरो के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि PSLV-C56/DS-SAR मिशन न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का मिशन है. हाई कमीशन ने कहा कि DS-SAR सैटेलाइट को DSTA और ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है, जिसका इस्तेमाल सिंगापुर की अलग-अलग एजेंसियां करेंगी. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि महीने भर में इसरो का यह दूसरा सफल मिशन है. इसी महीने इसरो ने चंद्रयान 3 लॉन्च किया था. सात सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने सफल लॉन्चिंग के लिए इसरो को बधाई दी.