मणिपुर में फंसे लोगों के लिए पंजाब सरकार ने जारी की हेल्पलाइन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में फैली हिंसा के चलते वहां कई पंजाबी भी फंस गए हैं, जिनमें से एक राहुल कुमार आज पंजाब सरकार की पहल से लौट रहा है. कोई भी पंजाबी छात्र जो वहां फंसा हुआ है वह इस मेल आईडी sahotramanjeet@gmail.com और इस नंबर 9417936222 पर संपर्क कर सकता है.वही बता दें किमणिपुर में फंसे युवाओं के चिंतित परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन परिस्थिति में इन परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का फर्ज बनता है कि वह इस नाजुक स्थिति में से इन परिवारों को पूरा सहयोग करें। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की है कि मणिपुर में फंसे पंजाबियों को सुरक्षित निकाले जाने को यकीनी बनाने के लिए केंद्र सरकार के दखल की आवश्यकता है। भगवंत मान ने उम्मीद जाहिर की कि भारत सरकार मणिपुर हिंसा में फंसे सभी लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएगी।