पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने किसान नेता डल्लेवाल से की मुलाकात,कहा-इस आंदोलन का शांतिपूर्वक नेतृत्व करना बहुत ज़रूरी..

 पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने किसान नेता डल्लेवाल से की मुलाकात,कहा-इस आंदोलन का शांतिपूर्वक नेतृत्व करना बहुत ज़रूरी..
Sharing Is Caring:

किसानों की मांग को लेकर हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से अनशन बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ने से किसान नेता तेजी से लामबंद होने लगे हैं. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले को संज्ञान लेने के बाद रविवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव किसान नेता डल्लेवाल से मिले. साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “हमने जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत के बारे में जानकारी हासिल की है. उनके स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बहुत चिंतित हैं. हमने उनका संदेश उन तक पहुंचा दिया है.

1000442131

” डीजीपी ने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हमने डल्लेवाल और उनके साथियों से अपील की कि उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए. जगजीत सिंह डल्लेवाल साहब की जान बहुत कीमती है. उनका यहां (खनौरी बॉर्डर) पर रहना और इस आंदोलन का शांतिपूर्वक नेतृत्व करना बहुत ज़रूरी है.”पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव का जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ मुलाकात के दौरान एसएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि डीजीपी के साथ केंद्र सरकार के अधिकारी भी मिलने वालों में शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन समाप्त करने के मनाने की कोशिश की. 14 दिसंबर को किसान नेता (डल्लेवाल) ने कहा था कि आत्महत्या करने वाले किसानों की जान उनकी जान से ज्यादा कीमती है. जब उन्हें जानकारी दी गई कि सुप्रीम कोर्ट का कहना कि उनका जीवन आंदोलन से अधिक मूल्यवान है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मेरी जान से ज्यादा कीमती किसानों की जान है. बता दें कि हरियाणा के खनूरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का आमरण अनशन आज 20वें दिन भी जारी है. इस बीच डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने की बात पर बॉर्डर पर किसानों के बीच बॉर्डर पर बड़ी हलचल है. किसान नेता तेजी से बॉर्डर पर लामबंद होने लगे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post