एलन मस्क के बयान पर बरसे प्रफुल्ल पटेल,कहा-‘हमें मुफ्त में सलाह न दें’

 एलन मस्क के बयान पर बरसे प्रफुल्ल पटेल,कहा-‘हमें मुफ्त में सलाह न दें’
Sharing Is Caring:

EVM को लेकर उठा विवाद अब तूल पकड़ता दिख रहा है। EVM को लेकर पक्ष-विपक्ष राजनीति के दो-दो हाथ करने में लगे हुए हैं। विपक्ष ईवीएम के हैक होने की आशंका जताता रहा है। वहीं, सरकार इस मुद्दे पर हमेशा सफाई व विपक्ष पर हमलावर रही है। आज इसे लेकर एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी विपक्ष पर हमला बोला कि इस चुनाव के बाद उनका मुंह बंद हो गया कि जो ईवीएम हैक होने का रोना रहते थे।एलन मस्क ने ईवीएम पर सवाल उठाये जाने के सम्बंध मे जब एनसीपी नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल से महाराष्ट्र के गोंदिया में इस पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एलन मस्क को हमें मुफ्त में सलाह नहीं देनी चाहिए। उन्हें वहां बैठकर गाड़ियां बनानी चाहिए और हमें फोकट में सलाह न दें। इस चुनाव के बाद उनका मुंह बंद हो गया कि जो कहते थे कि ईवीएम हैक होता है, इस इलेक्शन का नतीजा तो बता रहा है।आगे कहा कि विपक्ष का तो यही कहना है कि मेरे फायदा का होगा तो मुझे बढ़िया लगता है, मेरे नुकसान का हुआ तो EVM को गाली दो, ऐसा थोड़ी ही होता है।बता दें कि एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इंसानों या एआई द्वारा इसे हैक किए जाने का जोखिम रहता है, हालांकि ये कम है, पर फिर भी ये बहुत अधिक है। इसके बाद राहुल गांधी ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि देश में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है, जिसकी किसी को भी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई जा रही हैं। पर जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post