स्वतंत्रता दिवस संबोधन में बोले पीएम-हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो,बांग्लादेश में जो हुआ उससे भारत को चिंता है..

 स्वतंत्रता दिवस संबोधन में बोले पीएम-हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो,बांग्लादेश में जो हुआ उससे भारत को चिंता है..
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर 40 करोड़ लोग गुलामी की बेड़ियां तोड़कर आजादी हासिल कर सकते हैं, तो जरा सोचिए कि 140 करोड़ लोगों के संकल्प से क्या हासिल किया जा सकता है। विकसित भारत के लिए लोगों के सुझावों में शासन में सुधार, त्वरित न्याय प्रणाली, पारंपरिक दवाओं को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं। जल जीवन मिशन 15 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंच चुका है।

1000370852

पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ, उससे भारत चिंचित है। उम्मीद है वहां हालात जल्द सामान्य होंगे। बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान के लगभग करीब सभी क्षेत्रों में 5G पहुंच गया है। हम 5G पर रुकने वाले नहीं हैं। हम अभी से 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। भविष्य के साथ सेमीकंडक्टर जुड़ा हुआ है। हमने सेमीकंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया…अब सेमीकंडक्टर का उत्पादन भी भारत में होगा। हम एंड-टू-एंड समाधान विश्व को देने का सामर्थ्य रखते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post