स्वतंत्रता दिवस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,कहा-संवैधानिक संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है..

 स्वतंत्रता दिवस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,कहा-संवैधानिक संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है..
Sharing Is Caring:

15 अगस्त यानी आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है।इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. हम अपने लाखों महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सादर नमन करते हैं. लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आख़िरी दम तक हम इसकी हिफाजत करेंगे.’उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, ‘विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है. सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है. यह चिंता की बात है कि संवैधानिक संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है।

1000370844

हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि अनेकता में एकता बनी रहे. लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार जबरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आज़ादी के प्रति सजग रहें. मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नाते तमाम देशवासियों को यक़ीन दिलाना चाहता हूं कि हम बेरोज़गारी, मंहगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार और गैर-बराबरी के खिलाफ लड़ते रहेंगे. संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें। यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post