तीन घंटे तक पीएम मोदी का आज पटना में होगा रोड शो,एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

 तीन घंटे तक पीएम मोदी का आज पटना में होगा रोड शो,एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
Sharing Is Caring:

आज पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे। पटना पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। दो किलोमीटर लंबा यह रोड शो तीन घंटे तक चलेगा। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह रोड शो भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते उद्योग भवन गांधी मैदान तक जाएगा। इस जरिए पीएम मोदी जनता का अभिवादन करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पटना साहिब सीट से प्रत्याशी रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र सीट से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी रहेंगे। पीएम मोदी के रथ पर यह दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। भाजपा की ओर से पीएम मोदी के स्वागत में पटना में भगवामय कर दिया गया है। शनिवार देर शाम को भाजपा के वरीय नेताओं ने पैदल ही रोड शो की तैयारियों का जायदा लिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post