पीएम मोदी की सांसदों को नसीहत,बोले-गरीबों के लिए काम करने से मिलेगा वोट

 पीएम मोदी की सांसदों को नसीहत,बोले-गरीबों के लिए काम करने से मिलेगा वोट
Sharing Is Caring:

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फुल एक्शन में हैं. उन्होंने बुधवार को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने मीटिंग में सांसदों से गरीबों के लिए काम करने को कहा. साथ ही बोला कि गरीबों के लिए काम करने से हमें वोट हासिल होगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों से द‍िल्‍ली की गद्दी पर कौन बैठेगा यह तय होता है। JP Nadda Narendra Modi Amit Shahइसल‍िए भाजपा यूपी सभी सीटों पर फोकस कर रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के हाथ स‍े ख‍िसक गई 14 लोकसभा सीटों पर भी पार्टी की नजर हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी इन सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराना चाहती है। व‍िपक्ष ने जहां लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए आइएनडीआए गंठबंधन तैयार क‍िया है वहीं भाजपा भी पूरी ताकत के साथ तैयार‍ियों में जुटी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे दमखम के साथ अपनी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर है, क्योंकि 2014 और 2019 में देश की सत्ता में काबिज होने में इसी राज्य की अहम भूमिका रही है. 07 07 2023 amit shah jp nadda 23464343 20735121पीएम मोदी पूर्वांचल के काशी से सांसद हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसी इलाके के गोरखपुर से आते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के लिए पूर्वांचल काफी अहम हो जाता है, जिसके चलते ही पार्टी ने अपने दुर्ग को बचाए रखने के लिए जातीय आधार वाले दलों के साथ हाथ मिलाया है. ऐसे ही दक्षिण भारत में भी बीजेपी अपने सियासी समीकरण को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में अब एनडीए सांसदों के साथ मंथन का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post