बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ आज शाम बैठक करेंगे PM मोदी,आगामी चुनाव पर होगी चर्चा
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि 6 घंटे से अधिक तक मैराथन बैठक चल सकती है. यह बैठक 3 बजे से शुरू होगी और लंबी चल सकती है. बीजेपी मुख्यालय में रात में डिनर का भी इंतजाम किया गया है. हालांकि बता दें कि देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब मुश्किल से एक साल का समय बचा है. केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में चुनावी जीत की हैट्रिक लगाने के मूड में है और इसके लिए 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी बड़ी तैयारी में जुट गई है और इस अभियान में उसका फोकस उत्तर प्रदेश पर है. मिशन युपी को लेकर बीजेपी बड़ी तैयारी कर रही है. वही बता दें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को 3 से 5 लोकसभा सीटों के क्लस्टर में बांटा गया है. इसी तरह इसमें उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें भी शामिल की गई हैं. पार्टी से जुड़े कई बड़े नेताओं को क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई है. दूसरे राज्यों के पार्टी नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. वही आपको बताते चलें कि बीजेपी पार्टी ने नेताओं की ए, बी और सी की तीन श्रेणियां बनाई हैं. ए श्रेणी में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को रखा गया है जिनमें केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसी तरह बी श्रेणी में वरिष्ठ नेता और दूसरे राज्यों के सांसद रखे गए हैं, जबकि सी श्रेणी में स्थानीय नेताओं को रखा गया है.