तेजस्वी के बयान पर सम्राट ने किया पलटवार,प्रधानमंत्री विकास के कार्य में लगे हैं और ये लोग भारत को लूटने में लगे हैं..

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक बयान से प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि 2024 में मोदी युग का अंत हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आज बीजेपी ने पलटवार किया है. लालू परिवार को निशाने पर लिया है।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा, “लोकतंत्र में सबको बोलने का हक है. इनके पिताजी कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में हैं. दस साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और विकास के कार्य में लगे हैं. ये लोग भारत को लूटने में लगे हैं. लालू प्रसाद का परिवार सिर्फ अपने लिए जीता है।
Comments