RJD के ताबूत ट्वीट पर सम्राट चौधरी का हमला,बोले-जनता इसी में कर देगी पैक

 RJD के ताबूत ट्वीट पर सम्राट चौधरी का हमला,बोले-जनता इसी में कर देगी पैक
Sharing Is Caring:

देश के नए संसद भवन पर राजनीतिक दलों के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है। संसद भवन की तुलना ताबूत से किए जाने वाले आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी ने ‘नहले’ का जवाब ‘दहला’ से दिया है। बिहार बीजेपी की ओर भी जवाबी ट्वीट किया गया है। बीजेपी ने राजद के सवाल का करारा जवाब दिया है।सम्राट चौधरी ने कहा है कि 2024 और 2025 में जनता इसी में राजद को पैक कर देगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल देश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। bihar bjp prisident samrat chaudhary 1679571679जनता इससे दुखी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आरजेडी के ट्वीट के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. ओवैसी ने आरजेडी की आलोचना करते हुए कहा है कि उसका कोई स्टैंड ही नहीं है. नए संसद भवन की जरूरत थी. संसद भवन को ताबूत बताना गलत है. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोकसभा स्पीकर इसका उद्घाटन करतो तो बेहतर होता. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर देश को आज नई संसद बिल्डिंग मिलने जा रही है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है. इस बीच, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक विवादित फोटो ट्वीट की है. जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई है. दरअसल आरजेडी के ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया गया है. इसमें एक तरफ जहां नए संसद भवन की बिल्डिंग है तो दूसरी तरह ताबूत की फोटो है, और कैप्शन में लिखा गया है ‘ये क्या है?’आरजेडी के इस ट्वीट के बाद बवाल शुरू हो गया है. ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 01 11 2022 rjd1 23175451कोई इसे देश का अपमान बता रहा है तो कोई हिंदू धर्म का मजाक. बीजेपी ने इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. ये भव्य इमारत जन-जन का सश्कितकरण करेगी. नया संसद भवन दिल-दिमाग को गर्व, उम्मीद और वादों से भर देने वाला है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post