पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे कुवैत,भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जाएंगे। इससे पहले भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह दिखा। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुवैत में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा।विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं। यात्रा के दौरान वह भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे। इसके अलावा वह 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने पीएम मोदी की कुवैत यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग को संबोधित किया और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे राजनीतिक संबंध हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पीएम मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसके बाद वह कुवैत के अमीर और राजकुमार सबा अल-खालिद अल-सबा के साथ अलग-अलग मुलाकातें करेंगे। इसके बाद कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। बता दें कि अरुण कुमार चटर्जी विदेश मंत्रालय के काउंसलर पासपोर्ट वीजा (सीपीवी) और ओवरसीज इंडियन अफेयर्स डिविजन (ओआईए) के पदाधिकारी हैं।