21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी,स्वागत कार्यक्रम में दिखेगी कश्मीर से कन्याकुमारी की झलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएस स्टेट विजिट से पहले भारत-अमेरिका के बीच इंडिया आइडियाज समिट का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन पहुंचे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने अमेरिका को भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बताया. ब्लिंकन ने कहा कि पिछले साल भारत-अमेरिका के बीच 199 अरब डॉलर का ट्रेड हुआ. अमेरिकी कंपनियों ने भारत में 54 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है. भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 40 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है, जिससे कैलिफोर्निया से ज्योर्जिया तक 425,000 रोजगार पैदा हुए है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अमेरिका में तैयारियां जोरों पर चल रही है. पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में खास होने वाली है. पीएम मोदी के स्वागत में कौन-कौन से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, व्हाइट हाउस पहुंचने पर उनका किस तरह से स्वागत किया जाएगा, इन सभी चीजों की प्लानिंग शुरू हो गई है. पीएम मोदी के स्वागत की शुरुआत एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से ही हो जाएगी. यहीं पीएम मोदी का एयर इंडिया वन विमान लैंड करेगा.करीब 600 भारतीय अमेरिकी सदस्य वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास विलार्ड इंटरकांटिनेंटल के सामने फ्रीडम प्लाजा में इकट्ठा होने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी इसी फ्रीडम प्लाजा में ठहरेंगे. फ्रीडम प्लाजा में भारतीय समुदाय की ओर से कुछ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और पश्चिम से लेकर पूर्व तक की झलक देखने को मिलेगी.