जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आज रहेंगे PM मोदी,हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

 जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आज रहेंगे PM मोदी,हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी यानी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान यहां पीएम मोदी 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।आपको बता दें जम्मू के 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे। पूरे देश में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में बढ़ाए गए कदम के तहत प्रधानमंत्री 13375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में आईआईटी जम्मू, भिलाई व तिरूपति, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर के स्थायी परिसर तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) स्थित दो परिसर शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post