13-15 जुलाई तक फ्रांस और UAE की यात्रा पर रहेंगे PM मोदी

 13-15 जुलाई तक फ्रांस और UAE की यात्रा पर रहेंगे PM मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-15 जुलाई 2023 तक फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा करेंगे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक पेरिस का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 14 जुलाई 2023 को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जहां त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भाग लेगी। वहीं, इसके बाद पीएम 15 जुलाई को अबू धाबी का दौरा करेंगे। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की लोकसभा प्रवास योजना की महत्वपूर्ण बैठक होगी।Narendra Modi shahdol visit ये बैठक पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में होगी। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ–साथ राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों के संबंध में चर्चा की जाएगी।बता दें कि भाजपा ने पिछले वर्ष में लोक सभा प्रवास योजना का रोडमैप सामने रखा था, जिसमें उन लोक सभा सीटों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई गई थी, जहां भाजपा 2019 के आम चुनावों में उपविजेता या तीसरे स्थान पर रही थी,pm modi in gujarat 100048143 या बहुत ही कम अंतर से जीती थी।जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। भाजपा के एक नेता ने कहा कि लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post