पीएम मोदी ने आज लोगों से की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील,बदली अपनी प्रोफाइल फोटो
प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है. उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है. पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल हर घर तिरंगा अभियान के तहत बदली है. उन्होंने X पर इसके लिए एक पोस्ट भी लिखा है. PM मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर #HarGharTiranga को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर हमारे तिरंगे का जश्न मनाएं. और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें।आपको बता दें कि आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इस अभियान की शुरूआत खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी डीपी पर तिरंगा लगाकर की है।
Comments