मन की बात में बोले पीएम मोदी,युवाओं को हो रहा है काफी फायदा

 मन की बात में बोले पीएम मोदी,युवाओं को हो रहा है काफी फायदा
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 113वें एपिसोड का प्रसारण हो रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने 28 जुलाई को 112 वें मनी की बात एपिसोड को संबोधित किया था। उस समय उन्होंने पेरिस ओलंपिक, मैथ्म ओलंपियाड, वनो संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस के बारे में बात की थी।पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा कि आज हम देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों पर बात करेंगे। 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है।पीएम मोदी ने कहा,’ 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है। जैसे, इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला National Space Day मनाया। पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति Point पर सफलतापूर्वक landing की थी।

1000377895

भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना।’पीएम मोदी ने कहा कि देश युवाओं को स्पेस सेक्टर में सुधारों से काफी फायदा हुआ है। इसलिए मैंने सोचा कि स्पेस सेक्टर से जुड़े युवा साथियों से बात की जाए। पीएम मोदी के साथ Spacetech Start-Up GalaxEye की टीम जुड़ी। पीएम मोदी ने इनसे स्पेस सेक्टर को लेकर बात की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post