हाजीपुर में बोले पीएम मोदी,मैं यहां रामविलास जी का कर्ज चुकाने आया हूं,चिराग तो जितने हीं वाला है..

 हाजीपुर में बोले पीएम मोदी,मैं यहां रामविलास जी का कर्ज चुकाने आया हूं,चिराग तो जितने हीं वाला है..
Sharing Is Caring:

बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. पांचवें चरण के चुनाव से पहले सोमवार (13 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां रैली की. इस दौरान काफी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे थे. मंच से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की खूब तारीफ की. इस सीट पर चिराग पासवान की ही जीत होगी इसको लेकर वह आश्वस्त दिखे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं यहां इसलिए नहीं आया हूं कि चिराग को जिताना है, वो तो जीतने ही वाला है. मैं यहां आया हूं रामविलास जी का कर्ज चुकाने. रामविलास पासवान मेरे अनन्य साथी रहे इसलिए मैं सामने से यहां आया हूं. मुझे मालूम है कि आप लोगों ने यहां का परिणाम तय कर लिया है.”..पीएम ने कहा, “मैं जनता के बीच आम तौर पर ऐसा नहीं बोलता हूं लेकिन आज बोल देता हूं कि चिराग के प्रति मेरा प्यार इसलिए है कि जब वह पहली बार संसद में आए तो यही जानता था कि रामविलास जी के बेटे हैं, लेकिन मैं देखता था उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने का गुरूर का नामो निशान नहीं था. यह बहुत बड़ी बात है. उनकी माता जी को मैं सारा क्रेडिट देता हूं.” पीएम मोदी के इतना कहने पर चिराग पासवान और उनकी मां दोनों मंच पर खड़े हो गए.पीएम मोदी की इस बात पर चिराग पासवान गदगद दिखे. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पापा की कर्मभूमि रही हाजीपुर की पावन धरा पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति हम सब में एक नई ऊर्जा का संचार करती है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ये स्नेह और प्यार मुझे गौरवान्वित करता है. आज मेरे समर्थन में विशाल जनसमूह को संबोधित कर प्रधानमंत्री जी ने वोट देने की अपील की. इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं, साथ ही मैं गारंटी देता हूं कि हाजीपुर भी ‘विकसित भारत-श्रेष्ठ भारत’ में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post