PM मोदी देने जा रहे है किसानों को बड़ा गिफ्ट,केंद्र सरकार ने तैयार किया रोडमैप

 PM मोदी देने जा रहे है किसानों को बड़ा गिफ्ट,केंद्र सरकार ने तैयार किया रोडमैप
Sharing Is Caring:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को मजबूत करने का रोडमेप तैयार करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “अगर उत्पादन बढ़ाना है और लागत घटाना है तो अच्छे बीज होना सबसे महत्वपूर्ण चीज है. आज जलवायु परिवर्तन के इस दौर में जहां धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है, हमें ऐसे बीजों की जरूरत है, जो जलवायु के अनुकूल हो, बढ़ते तापमान में भी उचित पैदावार दे सकें।कृषि मंत्री ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि कीटनाशकों का प्रयोग कम हो. मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद निरंतर इस काम में लगी है और पिछले दिनों बीजों की 109 नई किस्में तैयार की गई हैं।कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम की पहली प्राथमिकता कृषि और किसान है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को मजबूत करेंगे.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 अगस्त 2024) को आईसीएआर (ICAR) के खेतों में जाएंगे।

1000368493

कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी वहां से फसलों की 109 किस्मों को जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी किसानों से चर्चा भी करेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य विज्ञान और अनुसंधान का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाना है।कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (9 अगस्त 2024) को हुए कैबिनेट बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे पास ग्रामीण विकास मंत्रालय भी है. हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और नए घर बनाएंगे.” हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मेरी आप सभी से अपील आप भी अपने अपने घर में तिरंगा फहराएं.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post