बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी ने दी बधाई,कहा-विकास के एक नए युग की ओर तेजी से अग्रसर है बिहार

 बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी ने दी बधाई,कहा-विकास के एक नए युग की ओर तेजी से अग्रसर है बिहार
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (22 मार्च) को बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हमारे मेहनती और प्रतिभाशाली बिहारवासियों का अमूल्य योगदान रहने वाला है.”पीएम मोदी ने कहा, “बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी परिवारजनों का हार्दिक अभिनंदन! अपनी सांस्कृतिक विरासत और वैभव के लिए दुनियाभर में विशिष्ट पहचान रखने वाला हमारा यह प्यारा प्रदेश विकास के एक नए युग की ओर तेजी से अग्रसर है.”बता दें कि 1912 में आज ही के दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बधाई दी है.तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार लोकतंत्र की जननी, विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, वीरों की कर्मभूमि, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत, ज्ञान, सद्भावना और समरसता की पावन धरा है. हम आपसी प्रेम, विश्वास, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव रखते हुए अपने संकल्प व जन भागीदारी से बिहार की उन्नति, प्रगति और समृद्धि में हर प्रकार से निरंतर योगदान कर रहे है और करते रहेंगे. आइए, मिलकर #बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं. जय हिंद, जय बिहार!

Comments
Sharing Is Caring:

Related post