पीएम मोदी ने शरद पवार पर बोला हमला,कहा-7 साल कृषि मंत्री रहे लेकिन किसानों के लिए क्या किया?

 पीएम मोदी ने शरद पवार पर बोला हमला,कहा-7 साल कृषि मंत्री रहे लेकिन किसानों के लिए क्या किया?
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र काफी मायने रखता है। पीएम मोदी भी गुरुवार को महाराष्ट्र पहुंचे और यहां उन्होंने शिरडी में साईंबाबा मंदिर में पूजा और अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने राज्य के लिए अरबों रुपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्धाटन के साथ ही पीएम मोदी ने सार्वजनिक सभा में राज्य के वरिष्ठ नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी निशाने पर ले लिया।पीएम मोदी ने अपनी सभा में कहा कि 2014 के पहले हम सुनते थे इतने लाख करोड़ का भ्रष्टाचार, इतने लाख करोड़ का घोटाला लेकिन अब सुनते है इतने लाख करोड़ का विकास। निलवंडे बांध को 1970 में परमिशन मिली थी। पांच दशकों से यह परियोजना अटकी थी।

IMG 20231026 WA0047

लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद तेजी से काम शुरू हुआ। इस डैम से पानी किसानों को मिल रहा है। किसानों से अपील है कि यह पानी परमात्मा का प्रसाद है एक भी बूंद बर्बाद नहीं होनी चाहिए। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र जाकर शरद पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक नेता कई वर्षों तक केंद्र में कृषि मंत्री रहे हैं। उन्होने किसानों के लिए क्या किया? उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान 7 साल में देश भर के किसानों से साढ़े 3 लाख करोड़ का धान एमएसपी पर खरीदा। जबकि हम पिछले 7 साल में साढे 13 लाख रुपए किसानों को दे चुके है। पीएम ने कहा कि जब शरद पवार कृषि मंत्री थे तब किसानों को अपने ही पैसे के लिए बिचौलियों के बीच रहना पड़ता था, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों का पैसा सीधे उनके अकाउंट में भेजने का फैसला किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post