लोगों ने राहुल गांधी को मारा पॉलिटिकली थप्पड़,तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले केंद्रीय मंत्री

 लोगों ने राहुल गांधी को मारा पॉलिटिकली थप्पड़,तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले केंद्रीय मंत्री
Sharing Is Caring:

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इनमें से तीन राज्यों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। एक सवाल जिसमें उनसे पूछा गया कि ‘आपने कहा कि हम जीतेंगे, 100 फीसद जीतेंगे और आपकी बात सही साबित हुई’, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का लोगों ने तिरस्कार किया है। कांग्रेस पार्टी के लोग झूठ बोलकर सत्ता में आते हैं और बाद में एक भी वादे को ठीक से नहीं निभाते हैं।

IMG 20231203 WA0024

उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग भी इस बात का अनुभव कर रहे थे। क्योंकि कांग्रेस ने जो भी वादा किया था कर्जमाफी का या लैपटॉप का, ये सब उन्होंने पूरा नहीं किया। इसी तरह से कर्नाटक और हिमाचल में भी उन्होंने जनता को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो गारंटी दी उसे लोगों ने स्वीकारा है। कुल मिलाकर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जनता ने कांग्रेस पार्टी की जो नकारात्मक सोच थी उसको पूरी तरह से रिजेक्ट किया है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में से चार राज्यों में आज मतगणना हुई, जिनमें से तीन राज्यों के लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया, कल भी मिजोरम में लोग कांग्रेस को पूरी तरह से नकार देंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post