जम्मू-कश्मीर की आवाम बदलाव चाहती है,बोले मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 73 सामान्य, एससी-17 और एसटी-0 हैं. हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता होंगे, जिनमें से 1.06 करोड़ पुरुष, 0.95 करोड़ महिलाएं, 4.52 लाख पहली बार मतदाता और 40.95 लाख युवा मतदाता हैं. हरियाणा की मतदाता सूची 27 अगस्त 2024 को प्रकाशित की जाएगी।राजीव कुमार ने कहा कि हमने वादा किया था चुनाव छोटा कराएंगे और जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हरियाणा चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ 1 हजार वोटर हैं. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं।
जिसमें 73 जनरल सीटें और 17 एससी सीटें हैं. इसकी वोटर लिस्ट 27 अगस्त को रिलीज की जाएगी. हरियाणा में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भारत ने दुनिया को जो तस्वीर दिखाई उससे दुनिया में मैसेज गया, चमक बहुत दिनों तक दिखाई देती रहेगी. विश्व में कही भी चुनाव हो भारत से तुलनात्मक रूप से याद दिलाती रहेगी. जम्मू कश्मीर चुनाव समीक्षा के लिए हमारी टीम गई थी, लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. सभी लालायित दिखे. लंबी-लंबी लाइनें उम्मीद और जम्हूरियत की तस्वीर बता रही थी कि आवाम बदलाव चाहता है और वह उसका हिस्सा बनना चाहता है।मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 20 लाख युवा मतदाता हैं. पिछले चुनाव में लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं।