पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन,50 लाख तक बीमा और भत्ता होगा दोगुना,तेजस्वी ने चला बड़ा दांव

 पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन,50 लाख तक बीमा और भत्ता होगा दोगुना,तेजस्वी ने चला बड़ा दांव
Sharing Is Caring:

बिहार चुनाव के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कई वादे किए और बीजेपी-एनडीए सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के विकास के लिए किए गए चुनावी वादों में पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख रुपये का बीमा, PDS का कमीशन, और मेहनतकश जातियों को 5 लाख का ब्याज मुक्त लोन सहित कई वादे शामिल हैं.आरजेडी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कैंपेन शुरू हो गया है, और बिहार बदलाव के लिए बेताब है. हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा साथ देने आ रहे हैं. लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं.” एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर पहुंच गया है. बिहार की जनता बीजेपी की चाल को समझ गई है.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कई महत्वपूर्ण चुनावी वादे किए. उन्होंने कहा कि पूर्व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को आर्थिक मदद देने के लिए उनके लिए पेंशन योजना लागू की जाएगी. इसके अलावा, पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपये का बीमा और उनके भत्तों को दोगुना करने का भी बात कही है.

1000611855

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मेहनतकश जातियों जैसे नाई, कुन्हार, और बढ़ई की आर्थिक सहायता करने के लिए 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने का भी वादा किया.बिहार का बजट गुजरात में हो रहा है खर्चतेजस्वी यादव ने गुजरात को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार में भूमि की कमी बताकर सारा विकास गुजरात में किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में इंडस्ट्री और सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियां लगवाई. इतना ही नहीं, उन्होंने इंटरनेशनल स्टेडियम भी गुजरात में ही बनवाए. उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा और रोजगार का सारा पैसा पीएम मोदी ने गुजरात के विकास में खर्च किया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post