SCO बैठक में चिढ़ा पाकिस्तान,बोला-आतंकवाद को हथियार ना बनाएं

 SCO बैठक में चिढ़ा पाकिस्तान,बोला-आतंकवाद को हथियार ना बनाएं
Sharing Is Caring:

शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक होने जा रही हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी सहयोगी देशों के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया है. आज की इस बैठक में जुलाई में होने वाली बैठक का एजेंडा तैयार किया जाएगा. इसके अलावा 15 समझौतों को भी अंतिम रूप आज दिया जाएगा. चार नए डायलॉग पार्टनर भी शामिल होंगे.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीटिंग को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा सरहद पार से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म होना चाहिए. इनके फंडिंग पर हमे रोक लगानी होगी.6ca9e0cef8739da3f91c20ffbf7c509c1665396993386315 originalवही बता दें कि आगे भारतीय विदेश मंत्री ने ने कहा कि जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना से कराह रही थी. हर देश में मौतें हो रहीं थीं. उस वक्त भी आतंकी घटनाएं हो रहीं थीं.दरअसल बता दें कि एससीओ की इस बैठक में पाकिस्तान के भी विदेश मंत्री शामिल हुए है।ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिना किसी देश का नाम लेते हुए आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है।हालांकि तीन साल पहले 2020 गलवान वैली हिंसा के बाद पहली बार मौका है।जब चीन का कोई विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं. इस वक्त दोनों देशों के रिश्ते तनाव पूर्व हैं. हालांकि एक दिन पहले चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने कहा कि भारत और चीन दोनों को नए रास्ते तलाशना चाहिए.pic 1 जिसमें हम दोनों का लाभ हो. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग रोकनी होगी. पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मीटिंग में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे हुए हैं. एससीओ बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर बात की और कहा इस मुद्दों को मिलकर हल करना होगा. इसे हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए और ना ही कूटनीतिक स्कोर के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post