नालंदा-सासाराम हिंसा पर ओवैसी का बयान, बिहार के सीएम को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहींं

 नालंदा-सासाराम हिंसा पर ओवैसी का बयान, बिहार के सीएम को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहींं
Sharing Is Caring:

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सासाराम और नालंदा हिंसा को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के ज़िम्मेदार हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमान लड़कों और बच्चों को ही गिरफ़्तार किया जा रहा है. दूसरी ओर बिहार के सेक्युलर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं मिलती.वही बता दें किबीते दिनों बिहार के नालंदा और सासाराम में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा मामले में अब एक्शन तेज हो गया है। 7kgnhkv8 nitishअब तक 173 लोगों की गिरफ्तारी हुईथी। हालांकि नालंदा और सासाराम में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं।वही आपकों बतातें चले कि नालंदा जिला प्रशासन ने दावा किया कि सोमवार को कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इस बीच जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि बिहार शरीफ में हिंसा की वजह से वहाँ की दुकानें दो बजे तक खुली रह रही थी। 1650354 asaduddin owaisiसुबह से दिन में दो बजे तक लोग खरीदारी कर सकते हैं। वहीं सासाराम में बीते सोमवार तड़के सुबह बमबाजी की सूचना मिली थी। जिससे हड़कंप मच गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं बमबारी की घटना के बाद इलाके में स्कूल-कॉलेज 4 अप्रैल तक बंद रखे गए थे।हालात दिन प्रतिदिन बद से बद्दतर हो गए थे।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12लेकिन अब हालात में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post