तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में जुटे ओवैसी,कहा-गठबंधन को लीड करेंगे KCR

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन अवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) और तीसरे मोर्चे का जिक्र कर बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी तो खेल शुरू हुआ है. असदुद्दीन ओवैसी की यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अस्तित्व में आए 26 राजनीतिक दलों के गठबंधन INDIA के संबंध में आई है।

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा, ”जो इनके (India) साथ नहीं है, उसको ये कम्युनल (सांप्रदायिक) कहते हैं.”ओवैसी ने कहा, ”ऐसे कई राजनीतिक दल हैं जो मिलकर तीसरा मोर्चा बना सकते हैं. तेलगांना के मुख्यमंत्री (KCR) को हमने लीड करने को कहा है. बहुत सारी पार्टी हमारे साथ आ सकती हैं. अभी खेल शुरू हुआ है।
Comments