बैठक से पहले ममता बनर्जी ने किया बड़ा दावा,कहा-दिसंबर तक चुनाव करा सकती है BJP

 बैठक से पहले ममता बनर्जी ने किया बड़ा दावा,कहा-दिसंबर तक चुनाव करा सकती है BJP
Sharing Is Caring:

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। सीएम ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने चुनाव में प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर भी बुक कर लिए हैं। ममता बनर्जी ने ये बयान टीएमसी युवा विंग की एक रैली में दिया।ममता बनर्जी ने टीएमसी युवा विंग की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में लौटती है तो देश को तानाशाही शासन का सामना करना पड़ेगा।

IMG 20230828 WA0041

उन्होंने रैली के दौरान दावा करते हुए कहा कि मुझे आशंका है कि बीजेपी समय से पहले दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करवा सकती है।ममता बनर्जी ने आगे कहा कि इसलिए भाजपा ने चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पहले से ही सभी हेलिकॉप्टरों को बुक कर लिया है, ताकि कोई दूसरा दल इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल न कर सके। TMC प्रमुख ने कहा कि उन्होंने बंगाल में तीन दशक तक शासन करने वाली CPI(M) को भी सत्ता से उखाड़ फेंका था और अब लोकसभा चुनाव में वे भाजपा को हराकर दम लेंगी।ममता बनर्जी ने बंगाल में बीते दिनों हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के लिए गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया। ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों के समर्थन से गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post