दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश का विरोध,सभी विधानसभाओं में जलाई जाएंगी प्रतियां

अध्यादेश के विरोध में दिल्ली की सभी विधानसभाओं में अध्यादेश का पुतला दहन कर प्रतियां जलाई गईं. 6 से 13 जुलाई तक दिल्ली के हर मोहल्ले, गली और चौराहे पर अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एलजी के जरिए भाजपा असंवैधानिक तरीके से दिल्ली पर कब्जा करना चाहती है. वही बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पूरी दिल्ली में तबादला-नियुक्ति काे लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ पदयात्रा कर पुतला दहन किया और अध्यादेश को वापस लेने की मांग की। दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली की जनता के साथ मिलकर आप ने अध्यादेश का पुतला दहन कर विरोध जताया। दरअसल आपको बताते चले कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता ने यह मन बना लिया है कि जब तक इस अध्यादेश को वापस नहीं लिया जाता,
तब तक इस अध्यादेश से दिल्ली को होने वाले नुकसान के बारे में हर गली-मोहल्ले में लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसी के तहत 6 से 13 जुलाई तक दिल्ली के हर मोहल्ले, गली और चौराहे पर अध्यादेश का पुतला और प्रतियां जलाई जाएंगी।