विपक्ष ने नीतीश कुमार का मांगा इस्तीफा,सदन में विपक्षी नेताओं ने किया जोरदार हंगामा

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार (25 जुलाई) को सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. महागठबंधन के विधायकों ने नारा लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. हाय-हाय करते हुए सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सदन से निकल गए.विपक्ष के नेता बैनर-पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे. बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मुद्दों को लेकर हंगामा किया. महागठबंधन विधायकों के भारी हंगामे के बीच स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि वे सभी लोग अपनी-अपनी सीटों पर चले जाएं. बावजूद विपक्ष नारेबाजी करता रहा.बीते बुधवार को पटना में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. पुलिस की ओर से उन पर लाठीचार्ज किया गया था. इसको लेकर कांग्रेस के विधायक आज मानसून सत्र के दौरान मुंह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे. हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायकों का कहना था कि जनहित के मुद्दों को उठाया जाता है तो विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जाती है. जब नीतीश कुमार महागठबंधन में रहते हैं तो बीजेपी को पिटवाते हैं, जब एनडीए में रहते हैं तो महागठबंधन को पिटवाते हैं.बता दें कि बीते बुधवार को पटना में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, विशेष राज्य का दर्जा देने, नीट परीक्षा दोबारा कराने, अग्निवीर योजना खत्म करने को लेकर विधान सभा मार्च निकाला था. यह मार्च पटना के बोरिंग कैनाल रोड से शुरू होकर विधानसभा तक जाना था, लेकिन पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका था. प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया था.