लालू की पार्टी में सिर्फ ‘ Y’ को मिलता है स्थान ‘M’ गायब,नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान आया सामने
बिहार के कटिहार में दूसरे चरण के लोक सभा चुनाव को लेकर राजनितिक गलियारे में चुनावी सरगर्मी तेज हो गईं है और बड़े नेताओं का कटिहार दौर भी शुरु है. इसी क्रम में मंत्री अशोक चौधरी भी कटिहार लोक सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जेडीयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी के पक्ष में रोड शो करने पहुंचें. इस दौरान उन्होंने ‘MY’ समीकरण को लेकर आरजेडी पर निशाना भी साधा।कटिहार में मंत्री अशोक चौधरी ने एनडीए प्रत्याशी दुलाल चन्द्र गोस्वामी के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान केबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” ‘MY’ समीकरण वाली आरजेडी पार्टी में सिर्फ ‘Y’ को स्थान मिलता है, ‘M’ गायब है. इसलिए अहमद अशफाक करीम ने आरजेडी से इस्तीफा दिया.”
Comments